उत्तराखंड

पूर्व मेयर ने भाजपा विधायक से खुद को बताया खतरा,जान से मारने की धमकी का देने का आरोप,सीएम और पीएम से की मांग


देहरादून।  रुड़की के पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस धमकी के बाद पूर्व मेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए विधायक की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सोलानी नदी पर बने रपटे की शिकायत को पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर डाला था। इसके बाद विधायक प्रदीप बत्रा ने आज उन्हें एक तेरहवीं कार्यक्रम से निकलते हुए सार्वजनिक रूप से जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक प्रदीप बत्रा के भ्रष्टाचार की शिकायत अगर उन्होंने की तो उन्हें स्वयं विधायक द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि शहर विधायक प्रदीप बत्रा भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए केवल और केवल वह बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह चुप रहने वाले नहीं है और विधायक के भ्रष्टाचार की परत दर परत खोलने का काम करेंगे। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए विधायक के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *