उत्तराखंड

शिक्षक दिवस पर शिक्षक करेंगे विरोध,काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध,सम्मान समारोह का भी बहिष्कार का ऐलान


देहरादून। प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध कर रहे राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा 5 सितंबर यानी कल शिक्षक दिवस ना मानने का ऐलान किया गया है,साथ ही शिक्षक दिवस पर होने वाले जो भी सम्मान समारोह कार्यक्रम है,उनका राजकीय शिक्षक संघ ने बहिष्कार का ऐलान किया है,साथ ही किसी खेल ,प्रशिक्षण व समारोह में प्रतिभाग नहीं करने की बात भी कही है। वही देहरादून जनपद के जिला कार्यकारिणी के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षक दिवस के दिन किसी भी कार्यक्रम में शिक्षकों को कार्यभार न सौंपे जाने को ज्ञापन दिया है।

 

राजकीय शिक्षक देहरादून जिला कार्यकारिणी के द्वारा जनपद देहरादून में होने वाले कार्यक्रमों का बहिष्कार करने को लेकर सभी ब्लॉक अध्यक्षों, मंत्रियों समस्त विकासखंड की कार्यकारिणी को अवगत कराया गया है,शिक्षक दिवस ना मानने का ऐलान शिक्षकों के द्वारा किया गया है,साथ ही प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध में कल शिक्षक काली पट्टी बांधकर भी विरोध दर्ज करेंगे, जबकि खास बात यह है कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का दूधली में कार्यक्रम लगा हुआ है,साथ ही कई जगहों पर शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें शिक्षकों के शिरक़त न किए जाने की अपील की गई है, ऐसे में देखना यही होगा कि आखिरकार शिक्षक दिवस पर जो सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे क्या शिक्षक संगठन की अपील पर प्रदेश के सभी शिक्षक एकजुट होते हुए नजर आएंगे या फिर कुछ शिक्षक सम्मानों में सम्मान लेते हुए भी और कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भी नजर आएंगे कुल मिलाकर देखें तो जहां एक तरफ संगठन की मजबूती पर सभी की नजरे कल के कार्यक्रम को लेकर लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ देखना यह भी होगा कि आखिरकार जिस कार्यक्रम में बाकायदा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उपस्थित होंगे क्या उस कार्यक्रम में शिक्षक किसी तरीके का विरोध करते हुए नजर आएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *