उत्तराखंड

बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत,कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीएम धामी को दिलाएंगे सदस्यता


देहरादून । प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पार्टी मुख्यालय में जानकारी दी कि बेहद हर्ष का विषय है कि आज दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता के साथ पार्टी का देश व्यापी सदस्य अभियान शुरू हो गया है। प्रदेश में सदस्यता का यह क्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा सदस्यता दिलाने के साथ विधिवत प्रारंभ हो जाएगा। बलबीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में कल 3 सितंबर को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले इस प्रथम कार्यक्रम में अन्य प्रमुख लोग भी औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे । तदोपरांत 4 सितंबर को जिले स्तर पर स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाई जाएगी। शुरुआती पहले पखवाड़े में घर घर संपर्क के बाद सदस्यता अभियान के बड़े कार्यक्रम चलाए जाएंगे । दो चरणों में संपन्न होने वाले प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद अक्टूबर माह 16 से 31 तक सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे ।

*अभियान में जन्मशताब्दी वर्ष पर प्रत्येक रविवार अटल सदस्यता पर्व मनाया जाएगा ………*
दुनिया के इस सबसे बड़े राजनैतिक सदस्यता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह रविवार को ‘अटल सदस्यता पर्व’ के रूप में मनाया जाएगा । चूंकि यह वर्ष भारत रत्न पूर्व पीएम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल विहारी वाजपेई जी का 100वां जन्मवर्ष है। जिसके कारण पार्टी ने अभियान का प्रत्येक रविवार अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए निश्चित किया है । इस दिन सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने आस-पास के न्यूनतम 20 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाना है।

*मन की बात कार्यक्रम को भी अभियान से जोड़ा जाएगा…..*

साथ ही पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार इस अभियान को पर्व की भांति मनाते हुए अन्य कार्यक्रमों से जोड़ते हुए भी आगे बढ़ाना है। इस दौरान पूर्व निर्धारित 29 सितम्बर व 27 अक्टूबर को होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी सदस्यता पर्व के साथ जोड़कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने है। हमारा प्रयास होगा, बूथ स्तर पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित कर उन्हें भाजपा का सदस्य बनाना।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *