उत्तराखंड

प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती नहीं नहीं हुई निरस्त,तो कई शिक्षक नेता देंगे अपने पद से इस्तीफा,28 अगस्त को होने वाली बैठक पर भी नजर


हल्द्वानी। एल. टी. संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। बैठक में एक श्वर से सर्वसम्मति से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने तथा शत प्रतिशत पदोन्नति (एल.टी. से प्रवक्ता तथा हेड‌मास्टर पदों पर) करने का प्रस्ताव पास किया गया।

 

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के
लिए एल.टी संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों को अर्ह नहीं माना जा रहा है जो कि समानता नही है। बैठक में यह भी तय किया गया कि दिनांक 28 अगस्त को प्रस्तावित प्रान्तीय बैठक में प्रान्तीय कार्यकारणी कोई संघर्ष या आन्दोलन का ऐलान करती है तो एल.टी. संघर्ष समिति पूर्ण रूपेण प्रान्तीय कार्यकारिणी को सहयोग करेगी अन्यथा कि स्थिति में संघर्ष समिति आगामी आन्दोलन हेतु निर्णय लेगी। यह भी तय हुआ कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पर अभी तक जो भी याचिकाएं न्यायालय में लगी हैं,उन सभी की संघर्ष समिति अपने स्तर से विवेचना कर एक नई याचिका तथ्यों व साक्ष्यों के साथ उच्च न्यायालय में दायर करेगी। इसके अतिरिक्त संघर्ष समिति ने सरकार व शासन से वार्ता हेतु भी एक उपसमिति और शिष्टमण्डल का गठन किया है। बैठक में उपस्थित जनपद अध्यक्ष डा. विवेक पाण्डेय और जनपद मंत्री पिथौरागढ़ प्रवीण ने घोषणा कि यदि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त नहीं हुई तो वे अपने पद से त्यागपत्र दे देगें। 

 

बैठक में गढ़वाल मण्डल से पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र राणा, जनपद मंत्री टिहरी डा. बुद्धि प्रसाद भट्‌ट, अध्यक्ष दुगड्‌डा संजय रावत, ब्लाक अध्यक्ष दशौली नरेन्द्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष पौड़ी जयदीप रावत,पूर्व मंत्री पौड़ी मनमोहन चौहान, पूर्व मंत्री टिहरी लक्ष्मण रावत, उपाध्यक्ष पौड़ी मनोज काला, रुप्रयाग से मातबर बिष्ट,चमोली से धर्म सिंह चौहान, पूर्व प्रान्तीय महामंत्री डा. सोहन सिहं माजिला के साथ कई शिक्षक मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *