उत्तराखंड

पीएम मोदी की सेकुलर सिविल कोड की हिमायत यूसीसी पर मुहर,राज्य सरकार की यूसीसी की भावना धार्मिक भेदभाव से परे, देश की जरूरत – चौहान


देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से देश मे सेकुलर सिविल कोड की घोषणा राज्य सरकार द्वारा बनाये गए यूसीसी को बल देने वाला वक्तव्य है।

 

 

कांग्रेस के सेकुलर सिविल कोड को लेकर दिये बयान पर चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सामने यह सवाल हमेशा खड़ा रहेगा कि आखिर देश मे 75 साल बाद भी कम्युनल सिविल कोड को क्यों नही हटाया जा सका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके हमेशा ही समर्थन मे रही और इसी कारण संविधान की मूल भावना और न ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया गया।

 

चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही समान नागरिक आचार सहिंता को मुस्लिम समुदाय के विरोध मे साजिश का प्रचार कर भाजपा के खिलाफ एजेंडा चलाती रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे यूसीसी के गठन की प्रकिया के दौरान जब सुझाव लिए जा रहे थे तो कांग्रेस उसकी खामिया ढूंढने मे लगी रही और वह इसे साजिश करार देने के लिए प्रचारित करती रही।

 

चौहान ने कहा कि कांग्रेस को ही यह स्पष्ट करना है कि वह यूसीसी अथवा सेकुलर सिविल कोड की पक्षधर है ? उन्होंने कहा कि खुद को धर्म निरपेक्ष कहने वाले कांग्रेस या तथा कथित अन्य दल देश मे एक समान कानून चाहते हैं ? उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को भड़काकर उनकी पैरवी करने के कांग्रेस के रवैये से देश का बहु संख्यक समाज भली भाँति वाक़िफ़ है।

 

 

उन्होंने कहा कि समय की नजाकत है कि जो कानून देश को धर्म के आधार पर बांटे और समाज मे ऊंच नीच की भावना को प्रश्रय दे उसे देश और समाज हित मे हटाकर समान नागरिक कानून बनना ही चाहिए। उत्तराखंड सरकार द्वारा लाये गए यूसीसी मे सभी संविधान के अनुरूप सभी प्राविधान रखे गए है और विस्तृत अध्ययन के बाद ही बिल को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सहित देश भर मे सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस ऐतिहासिक फैसले की सराहना की गयी है और यह धर्म, जाति और किसी भी भेदभाव से परे सर्व धर्म समभाव को बढावा देने वाला साबित होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *