Monday, December 23, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड से बड़ी खबर,स्विजरलैण्ड जाएंगे उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र


देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में स्विस एजुकेशन ग्रुप के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड एवं स्विस एजुकेशन ग्रुप के मध्य प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में
अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा में सहयोग प्रदान करने हेतु पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की उपस्थिति में हस्ताक्षरित समझौता – ज्ञापन दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 के क्रम में अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी।  सूर्य प्रताप सिंह, निदेशक, स्विस एजुकेशन ग्रुप द्वारा सुझाव दिया गया कि कार्ययोजना के प्रथम चरण में उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को स्विटजरलैण्ड देश का भ्रमण करवाया जा सकता है, जहां उन्हें स्विस एजुकेशन ग्रुप द्वारा व्यावसायिक शिक्षा से सम्बन्धित संचालित किये जा रहे विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किये जाने का अवसर प्राप्त हो सकेगा ।

उपरोक्त के क्रम में बैठक में सर्वसहमति से निम्नलिखित निर्णय लिये गये

1. प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत हॉस्पिटेलिटी एवं पर्यटन पाठ्यक्रम संचालित हैं। इनमें अध्ययनरत कक्षा 11 के 40 विद्यार्थियों को स्विजरलैण्ड देश के व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण हेतु चयनित किया जायेगा ।

2. उक्त व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण हेतु प्रत्येक जनपद से छात्र छात्राओं का चयन उनके द्वारा हाईस्कूल के प्राप्तांकों के आधार पर किया जायेगा ।

3. उक्त व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में एक महिला अध्यापिका एवं पुरूष अध्यापक को एस्कॉर्ट के रूप में नामित किया जायेगा ।

4. प्रस्तावित व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्विटजरलैण्ड में 07 दिनों का ठहराव रहेगा ।

5. प्रस्तावित व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र – छात्राओं द्वारा स्विस एजुकेशन ग्रुप के द्वारा संचालित किये जा रहे निम्नलिखित व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण किया जायेगा

A. Swiss Hotel Management School (Ranked QS 2)
B. Cesar Ritz Colleges (Ranked QS 3)
C. HIM- Business School (Ranked QS 6)
D. Culinary Arts Switerzland (Ranked QS 7)
6. उक्त प्रस्तावित व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को स्विस एजुकेशन ग्रुप के द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा, जो भविष्य में उनके कैरियर में सहायक होगा 
7. उक्त प्रस्तावित व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण हेतु आने-जाने व ठहराव एवं वीजा, पासपोर्ट आदि पर प्रति बच्चा लगभग 04.5 लाख का अनुमानित व्ययभार होगा, इस प्रकार कुल 42 बच्चों एवं एस्कार्ट शिक्षकों सहित हेतु कुल अनुमानित रू0 02.0 करोड़ का व्ययभार होगा। उक्त धनराशि की मांग राज्यसरकार से की जायेगी ।
8. उपरोक्त प्रस्तावित व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण से छात्र – छात्राओं में Front Office Management,
Housekeeping, Entrepreneurial spirit, Cultural diversity, Language skills के साथ ही नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। बैठक में बंशीधर तिवारी राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, डॉ० मुकुल
कुमार सती अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, सूर्य प्रताप सिंह निदेशक स्विस एजुकेशन ग्रुप, आशीष वशिष्ठ एजुकेटर डायरेक्टर इण्डिया स्विस एजुकेशन ग्रुप,
भगवती प्रसाद मैन्दोली स्टॉफ आफिसर समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, वीसी थपलियाल समन्वयक विधि समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड तथा कुमार गौरव समन्वयक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा प्रतिभाग
किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *