उत्तराखंड

पूर्व अपर खेल निदेशक डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट को पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल में बॉक्सिंग समीक्षक के रूप में नियुक्त, देहरादून से पेरिस के लिए हुए रवाना


देहरादून। उत्तराखंड के बॉक्सिंग परिवार में खुशी की लहर है देहरादून बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल एडवाइजर एशियाई मेडलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल में ऑब्जर्वर की भूमिका निभाएंगे। खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं मंगल कामनाएं प्रेषित करने वालों में उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण, भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव  राजीव मेहता, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के डॉक्टर डीके सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष महेश जोशी, खेल निदेशालय उत्तराखंड के सहायक निदेशक संजीव पौड़ी, देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग (सेनिo) वाईएसएम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन बीएस रावत, महासचिव दुर्गा थापा छेत्री, सचिव अनिल चंद्र कंडवाल, कोषाध्यक्ष उमेश मौर्य, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून के डायरेक्टर विपिन बलूनी, बॉक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी और सभी खेल प्रेमियों ने डॉक्टर भट्ट को विदाई दी। डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट के पेरिस ओलंपिक के लिए मनोनीत होने पर देहरादून ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के साथ ही नगर पालिका पिथौरागढ़ के अध्यक्ष राजू रावत, पिथौरागढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र लुंठी, महासचिव ललित पन्त, जिला खेल अधिकारी पिथौरागढ़ श्री अनूप, रामनगर बॉक्सिंग प्रशिक्षक श्री डीसी भट्ट, काशीपुर से श्री मुकेश बेलवाल, हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग सहित तथा सभी खिलाड़ियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

 

डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं वह बाक्सिंग में एशियाई मेडलिस्ट होने के साथ-साथ, भूतपूर्व राष्ट्रीय प्रशिक्षक रहे हैं। वर्तमान में डां० भट्ट बॉक्सिंग खेल में अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशल के रूप में अब तक कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारतीय दल में शामिल रहे हैं. बॉक्सिंग में डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट का सराहनीय योगदान रहा है वह बॉक्सिंग की उन्नति हेतु हर समय प्रयासरत रहते हैं। खेल विभाग में अधिकारी के तौर पर भी उन्होंने सीमित भौतिक संसाधनों के बाबजूद खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु विभाग में उत्कृष्ट कार्य किया एवं खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और उनको हमेशा प्रेरणा प्रदान की है। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *