Monday, April 21, 2025
उत्तराखंड

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम से बने मंदिरों पर क्या होगा एक्शन,बीकेटीसी लेने जा रही है विधिक राय,अजेंद्र अजय ने किया बड़ा ऐलान


देहरादून। दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाए जाने का विरोध जहां लगातार देखने को मिल रहा है, तो वहीं दिल्ली में केदारनाथ धाम का मंदिर निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने अब साफ तौर से कह दिया है कि धाम का इस्तेमाल अब नहीं किया जाएगा,लेकिन मंदिर बनाया जाएगा,जिसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं,कि क्या केदारनाथ के नाम का इस्तेमाल मंदिर बनाने के लिए किया जाएगा। जिस पर अब बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का बड़ा बयान सामने आया है। अजेंद्र अजय का कहना है कि इस प्रकार के मामलों को लेकर अब विधिक परीक्षण कराया जा रहा है, क्योंकि अभी तक ऐसा कुछ प्रावधान नहीं है,जिससे यह कहा जाए की बद्री केदार के नाम पर आप मंदिर नहीं बना सकते हैं, क्योंकि देशभर में अभी तक कई जगहों पर बद्री केदार के मंदिर होने के साथ कई बड़े मंदिरों के नाम से भी मंदिर खुले हैं, इसलिए अब कानूनी सलाहकारों से विधिक राय ली जा रही है कि कैसे इसे रोका जा सकता है,जहां तक ट्रस्ट की बात है तो ट्रस्ट को रजिस्टर सरकार के द्वारा किया जाता है। कुछ लोग व्यावसायिक उपयोग कर चंदा भी ले रहे हैं। मंदिर के स्टैकचर का भी इस्तेमाल हो रहा है,इसलिए इस पर कैसे रोक लगाई जाए और कानून कार्रवाई की जाए,इसका परीक्षण करवाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *