देहरादून शहर में गंदगी फैलाने का कई जगहों पर कर रहे है आम लोग काम,सीसीटीवी लागकर कूड़ा फेंकने वालों के चालन काटने की उठी मांग
देहरादून। देहरादून नगर निगम के द्वारा जहां शहर भर में सफाई व्यवस्था को लेकर घर-घर पहुंच कर कूड़ा उठाने का काम किया जाता है,वहीं देहरादून के कई इलाकों में आम लोग लगता है कि नगर निगम के द्वारा जो गाड़ियां कूड़ा उठान को लेकर लगाई जाती है, उनमें कूड़ा डालने की बजाय सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने में अपनी न समझी को अपनी शान मानते है। देहरादून के कारगी चौक के पास बंजारावाला के लिए जो सड़क मार्ग है,उसके पास राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के समीप क्षेत्र के कुछ लोग कूड़ा फेंक कर गंदगी को फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों को जहां कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,तो वहीं स्कूली छात्रों को भी कूड़े की बदबू से दो-चार होना पड़ रहा है। जबकि आवारा पशु भी कूड़े के ढेर में पड़ी पॉलिथीन को निकलने का काम करते हैं,जो आवारा पशुओं के लिए भी यह पॉलिथीन उनके लिए घातक साबित हो रही है लेकिन जो लोग खुले में कूड़ा फेंक कर सड़क के किनारे चले जाते हैं शायद उन्हें इस चीज का एहसास नहीं होगा उनकी लापरवाही कितनो पर भारी पड़ रही है। लेकिन स्थानीय निवासी सुषमा पायल और मनीष जोशी का कहना है जल्द ही वह नगर निगम में जाकर मांग करेंगे की जिस जगह पर लोग खुले में कूड़ा फेंकने का काम कर रहे हैं, वहां पर नगर निगम के द्वारा एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें जुर्माने का प्रावधान का भी जिक्र उन लोगों के लिए हो जो कूड़ा फेंकने का काम कर रहे हैं,साथ ही एक सीसीटीवी कैमरा भी मौके पर लगाया जाए ताकि जो लोग कूड़ा फेंकने का काम कर रहे हैं उनके चालान सीसीटीवी के माध्यम से भी काटे जाएं।