शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षकों की एक और मांग हुई पूरी,संगठन ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का जताया आभार
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन की एक और मांग पूरी हो गई है, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा शिक्षक संगठन की मांग को मंजूरी देने के बाद,शिक्षा सचिव के द्वारा आज आदेश भी जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एलटी से प्रवक्ता संवर्ग में भविष्य में होने वाली पदोन्नति पर पद स्थापना काउंसलिंग के माध्यम एवं विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शिक्षकों के वार्षिक हस्तांतरण काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने का आदेश जारी हो गया है। आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है तो वहीं राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया गया है,राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का वह आभार व्यक्त करते हैं, कि संगठन की एक और मांग को उन्होंने पूरा किया है संगठन के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि काउंसलिंग के माध्यम से ही पद स्थापना के साथ ट्रांसफर भी हो जिसे पूरा कर दिया गया है। पारदर्शिता के लिए काउंसलिंग बेहद जरूरी पैमाना साबित होगा।