शिक्षा महानिदेशक के आदेश पर शिक्षक संगठन ने कसा तंज,न रहेगा बांज न बजेगी बांसूरी कहावत का किया जिक्र
देहरादून। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के द्वारा शिक्षा निदेशालय में बिना पास के एंट्री नहीं होने का आदेश जारी किया गया है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग में एक नई बहस शुरू हो गई है, सचिवालय की तर्ज पर शिक्षा विभाग में भी पास के आधार पर ही अधिकारियों से अब मिलना होगा,जिसको लेकर राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षा महानिदेशक को आभार व्यक्त किया गया है, राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा कहा गया है कि जब शिक्षा विभाग में शिक्षकों की मांगों को लेकर काम ही नहीं होना है तो फिर निदेशालय में आकर भी क्या होगा, शिक्षा महानिदेशक के आदेश पर एक तरफ से राजकीय शिक्षक संगठन ने तंज कसा है,जिसमें संगठन के द्वारा कहा गया है कि ना रहेगा बांज न बजेगी बांसुरी यानी कि जब शिक्षकों की मांग विभाग के द्वारा पूरी नहीं होनी है तो फिर शिक्षा निदेशालय में आकर शिक्षक करेंगे भी क्या।