उत्तराखंड

अंतर विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में एजीआरआर विश्वविद्यालय की हंसिका सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित


देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्रा हंसिका सक्सेना डीआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित ब्रिटिश फॉर्मेट वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित की गईं। एसजीआरआर विश्वविद्यालय की टीम प्रथम उपविजेता रही।
वादविवाद के विषय “भारतीय-मध्य पूर्व-यूरोपीय आर्थिक गलियारा (IMEC) भारत के भू-राजनीतिक प्रभाव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।” पर आयोजित इस वादविवाद प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के कई विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और राजनीतिक विषय पर आयोजित इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की छात्राओं ने मजबूती से अपना पक्ष रखा। वादविवाद प्रतियोगिता में न केवल छात्रों के आर्थिक ज्ञान की परख हुई बल्कि राजनीतिक प्रभाव की जानकारी और समसामयिक मुद्दों पर पकड़ का भी पता चला।
वाद-विवाद के विषय के पक्ष में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की टीम ने अपना पक्ष रखा। एसजीआरआरयू की टीम का प्रतिनिधित्व हंसिका सक्सेना और साक्षी कौन्कलैन ने किया।
विश्वविद्यालय के माननीय प्रेजीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने विजेता छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में छात्र-छात्राओं को राजनीतिक समझ के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों की जानकारी भी होनी चाहिए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी, माननीय प्रेजीडेंट के सलाहकार प्रो. जेपी पचौरी, कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मालविका सती कांडपाल ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *