देवप्रयाग में गंगा स्नान की राह श्रद्धालुओं के लिए हुई आसान, पुल बनने से श्रद्धालुओं के लिए राहत,वाहनों की संख्या बता रही है हकीकत
देहरादून। देवप्रयाग में अलकनंदा नदी और भागीरथी नदी के संगम से जहां गंगा नदी आगे बढ़ती है,वहीं देवप्रयाग संगम में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी पैदल चलना पड़ता था लेकिन देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी के द्वारा देवप्रयाग में टोनेश्वर महादेव मंदिर के पास पुल बनने से अब श्रद्धालुओं को मां गांगा में डुबकी मारना आसान हो गया है,क्योंकि देवप्रयाग के पास टोनेश्वर महादेव मंदिर के पास पुल बनने से माँ गंगा के तट पर उन श्रद्धालुओं के लिए पहुंचाना आसान हो गया है,जो पहले संगम तक नहीं पहुंच पाते थे,लेकिन अब नदी तक पुल बनने से श्रद्धालुओं की राह आसान हो गई है और इसका अंदाजा अब नदी के पास वाहनों की लंबी कतार से लगाया जा सकता है जहां रोजाना सैकड़ो गाड़ियां नदी के पास खड़ी है और श्रद्धालु मां गंगा में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं जिससे देवप्रयाग में खासी चहल-पहल भी देखने को मिल रही है तो वही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की भी उम्मीद जताई जा रही है देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि जल्द ही देवप्रयाग संगम के पास आस्था पथ भी बनने जा रहा है जिससे और ज्यादा श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचेंगे और गंगा स्नान करेंगे देवप्रयाग का महत्व सनातन संस्कृति में काफी महत्वपूर्ण है इसलिए मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता देवप्रयाग में जिस तरीके से है वहां पर सब स्नान करना चाहते हैं।