उत्तराखंड

दिल्ली में उत्तराखंड भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक,मंत्री मंडल विस्तार और दायित्व बंटबारे पर भी होगी चर्चा – भट्ट


देहरादून।  दिल्ली में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लेंगे बैठक

सीएम धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बैठक में होने शामिल

सभी राज्य सभा और लोकसभा सांसद भी रहेंगे बैठक में मौजूद

कई महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ मंत्री मंडल विस्तार पर भी होगी चर्चा

 केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के आवास पर देर रात बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों के साथ लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर भी चर्चा होगी, तो वही निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और बद्रीनाथ विधानसभा सीट और मंगलोर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी,लेकिन पार्टी भविष्य की रणनीति के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे पर भी चर्चा होगी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली रवाना होने से पहले यह बात स्वीकार कर चुके हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे पर भी बैठक में चर्चा होगी। आपको बता दे की धामी मंत्रिमंडल में चार कैबिनेट की कुर्सियां खाली जिन्हें भरने को लेकर समय-समय पर क्या लगते रहे लेकिन अब मान जा रहा है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।

 

धामी मंत्रिमंडल में कैबिनेट की खाली सीटों की वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास विभागों का भी बोझ नजर आ रहा है,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कैबिनेट की खाली कुर्सियों होने की वजह से जनता की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो पा रहा है,क्योंकि धामी सरकार के अधिकतर मंत्री जनता की समस्याओं का समाधान भी नहीं कर पा रहे हैं, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास विभागों का बोझ भी दिखाई देता है, क्योंकि हर जगह मुख्यमंत्री ही एक्शन मोड में नजर आते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री धामी को कैबिनेट का विस्तार कर देना चाहिए।

 

 कुल मिलाकर देखें तो सीएम धामी कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए है,पीएम मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि हाई कमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चर्चा कर सकते हैं और हाई कमान से हरी झंडी मिलते ही कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है लेकिन देखना ही होगा आखिरकार वह दिन कब आएगा जब पुष्कर सिंह धामी अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *