Monday, April 21, 2025
उत्तराखंड

कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार,प्रेम चन्द पर हाईकमान लेगा निर्णय – भट्ट


देहरादून।  विधानसभा के बजट सत्र में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा पहाड़ियों के लिए कह गए अप शब्द का मामला शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद को बर्खास्त करने की मांग अब जोर पकड़ने लग गई है,प्रदेश में जगह-जगह प्रेमचंद हटाओ के नारे लग रहे हैं,लेकिन भाजपा इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बड़ा बयान भी मामले पर सामने आया है,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और जहां तक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर उठ रहे सवालों की बात है तो भाजपा हाई कमान को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है, अब भाजपा हाई कमान ही मामले पर निर्णय करेगा।

 

 कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद को हटाने की मांग जहां जोर पकड़ने लग गई है वहीं कांग्रेस की चुप्पी भी इस मामले में सवालों के घेरे में आ गई है कांग्रेस के नेता भले बयानों के जरिए ही प्रेमचंद को हटाने की मांग कर रहे हो लेकिन जो प्रदर्शन कांग्रेस प्रेमचंद की हटाने की मांग को लेकर नहीं कर पाई वह कई क्षेत्रीय दलों ने एक साथ आकर कर दिखाया ऐसे में सवाल उठता है कि कैबिनेट मंत्री पद से प्रेमचंद को हटाने को लेकर जहां लोग सड़कों पर उतर आए हैं वहीं कांग्रेस ने इस मामले में अभी तक कोई बड़ा विरोध प्रदर्शन नहीं किया है जिस की मुख्य विपक्षी पार्टी के नाते भाजपा पर कोई दबाव बनता छोटे दल और सोशल मीडिया की ताकत का ही असर है कि प्रेमचंद के खिलाफ मामला गर्म है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान का कहना है कि जो टिप्पणी संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में की वह शर्मनाक है उत्तराखंड वासी जहां पर भी हैं इसको लेकर प्रेमचंद को कोसने का काम कर रहे हैं, लेकिन भाजपा प्रेमचंद को बचाने का काम कर रही है विधानसभा अध्यक्ष के पास असीमित पावर होती है और जिस समय सदन में प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों को अपशब्द कहे पहाड़ की बेटी खाने वाली विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को इस समय प्रेमचंद की विधानसभा को रद्द कर देना चाहिए था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *