माणा में चल रहा रेस्क्यू अभियान समाप्त,8 श्रमिकों की मौत
देहरादून। चमोली के माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने का अभियान पूरा हो गया है। एवलांच आने के समय घटनास्थल पर 54 श्रमिक मौजूद थे,जिनमें से 46 श्रमिक सुरक्षित हैं और 8 की मृत्यु हो गई है।