Monday, April 21, 2025
उत्तराखंड

निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी किया बेहतर प्रदर्शन,बीजेपी,कांग्रेस और अन्य दलों का क्या रहा प्रदर्शन विस्तार से पढ़िए खबर


देहरादून। निकाय चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहा है, 11 नगर निगम में बीजेपी को 10 मेयर उम्मीदवार जीते हैं, तो वही एक निर्दलीय उम्मीदवार मेयर पद पर श्रीनगर निगम में जीता है। नगर पालिका अध्यक्ष की बात करें तो 43 नगर पालिकाओं में बीजेपी को 17 सीट कांग्रेस को 12 सीट बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है, तो 13 निर्दलीय उम्मीदवार नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीते हैं। बात अगर नगर पंचायत की करें तो 46 नगर पंचायत पर हुए चुनाव में 15 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत हासिल की है, तो कांग्रेस ने भी 15 नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर जीत हासिल किया एक नगर पंचायत सीट पर बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली है तो 15 सीट पर निर्दलीय नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीते हैं। कुल मिलाकर निकायों में 100 अध्यक्ष पदों पर भाजपा के खाते में 42 अध्यक्ष पद आए हैं तो कांग्रेस के खाते में 27 बहुजन समाज पार्टी के दो और 29 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। 11 नगर पालिकाओं में पार्षदों की बात करें तो 540 नगर पालिका वार्ड में 259 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं तो 86 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं जबकि एक पार्षद बहुजन समाज पार्टी एक पर उत्तराखंड क्रांति दल और 192 निर्दलीय पार्षद नगर निगम में चुनकर आए हैं। नगर पालिकाओं में सभासदों की बात करें तो 544 वार्ड में सभासद में बीजेपी के 129 कांग्रेस के 46 और 269 निर्दलीय चुने गए हैं। नगर पंचायत की बात करें तो 298 सभासदों में बीजेपी के 67 कांग्रेस के भी 37 एक बहुजन समाज पार्टी दो आम आदमी पार्टी के सभासद चुने गए हैं तो 190 निर्दलीय सभासद  चुने गए है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *