Sunday, December 22, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून नगर निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा में दावेदारों का उमड़ा हूजूम,मेयर के लिए 20 तो पार्षद के लिए 850 से ज्यादा दावेदार आए सामने


देहरादून। निकाय चुनाव की तैयारी के बीच बीजेपी में चुनाव लड़ने वाले नेताओं की फौज उमड़ रही है,बात अगर देहरादून नगर निगम की करें तो मेयर पद के लिए करीब 20 दावेदारों ने दावेदारी पेश कर दी है,वही 100 वार्ड वाले नगर निगम में 850 से ज्यादा दावेदार है जिन्होंने दावेदारी पेश कर दी है। मेयर सीट के लिए कोन से वो नाम है जिन्होंने दावेदारी पेश की है या जिनके नाम की चर्चा चल रहे है,आपको विस्तार से बताते है।

सुनील उनियाल गामा,निवर्तमान मेयर की जहाँ दावेदारी प्रबल मानी जा रही है,वहीं महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी दावेदारों की लिष्ट में ऊपर है । इसके अलावा भाजपा के जो नेता दावेदारी कर रहे हैं उनमें अनिल गोयल,रविंद्र जुगरान,पुनीत मित्तल, सौरभ थपलियाल,कुलदीप बुटोला,विनोद उनियाल, अमित कपूर,वीरेंद्र बिष्ट, दिगंबर नेगी, रविंद्र जुगरान,प्रकाश सुमन ध्यानी,धीरेन्द्र पँवार,श्याम अग्रवाल,विशाल गुप्ता,राजकुमार पुरोहित के नाम है। बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और यही वजह है की बड़ी तादाद में कार्यकर्ता देवदारी भी पेश कर रहे हैं पार्षद के लिए जहां 100 वार्ड में 850 से ज्यादा आवेदन अभी तक दावेदारों ने कर दिए हैं तो वहीं मेयर पद के लिए 19 के करीब दावेदार अपनी दावेदारी कर चुके हैं हालांकि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो भी दावेदार दावेदारी कर रहे हैं वह इस बात को भी आश्वस्त दावेदारी के साथ अपनी कर रहे हैं की पार्टी जिसको भी उम्मीदवार बनाएगी वह उसके साथ खड़े रहेंगे।

 

बीजेपी के द्वारा निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नाम का पैनल बनाने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है,जो अब निकायों में जाकर जिन दावेदारों के द्वारा दावेदारी की गई है,उन नामो की कुछ हद तक छटनी करने का काम भी करेंगे,और चार से पांच नाम का पैनल पार्टी को देंगे। भाजपा महानगर कार्यालय पहुंचकर पर्यवेक्षक बनाए गए सुरेश भट्ट और भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की है,और दावेदारों के मन को टटोलने का का किया है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि बड़ी तादाद में दावेदार जो सामने आ रहे हैं वह यह भी दावेदारी करते समय अस्वस्थ कर रहे हैं की टिकट जिसका भी होगा वह पार्टी के साथ खड़े रहेंगे।

 

कुल मिलाकर देखे तो देहरादून महानगर भाजपा में पार्षद के साथ मेयर की सीट को लेकर भी दावेदार पार्टी की टेंशन बढ़ने का काम कर रहे हैं, ऐसे में देखना यही होगा कि आखिरकार पार्टी किसे मेयर के रूप में उम्मीदवार बनाती है, और जिस तरीके से दावेदार उमड़ रहे हैं क्या हुआ किसी तरीके का नुकसान भी पार्टी के लिए करेंगे यह भी आने वाला समय ही बताएगा क्योंकि एक सीट पर कई दावेदार सामने आ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *