उत्तराखंड

शिक्षक संगठन का सांकेतिक धरना,मांग जल्द पूरी न होने पर बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार का भी किया ऐलान


देहरादून। शिक्षा निदेशालय में आज राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली के द्वारा सांकेतिक रूप से धरना दिया गया। राजकीय शिक्षक संगठन का कहना है कि 26 नवम्बर को शिक्षा निदेशालय के सभागार में  शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में दो सूत्रीय मांगों पर अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन सचिव शिक्षा सचिव वित्त प्रमुख सचिव न्याय के साथ विचार विमर्श कर 10 दिन के भीतर निराकरण करने का समझौता हुआ था, जो की प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति एवं अंतर मंडलीय स्थानांतरण पर काउंसलिंग हेतु यथाशीघ्र आदेश जारी करने को कहा था।  किंतु उक्त बिंदुओं पर अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है जिससे व्यथित होकर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए शिक्षण में व्यवधान न हो इसलिए स्वयं ही निदेशालय में 13 .12.2024 को 3 घंटे का सांकेतिक विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया ।

 

 उक्त के क्रम में पुनः राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने शिक्षा निदेशक का ध्यान आकृष्ट किया है कि अगर सांकेतिक विरोध के पश्चात भी दिनांक 17 .12. 24 अपराहन तक अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची जारी नहीं होती है एवं पदोन्नति के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश तथा अन्य विषयों की भांति शारीरिक शिक्षा के पदों का सृजन और शिक्षा मंत्री से समझौते की बिंदुओं पर अगर अमल नहीं होता है तो पुनः बाध्य होकर राजकीय शिक्षक दिनांक 18 दिसंबर 2024 से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य नहीं करेगा तत्पश्चात भी उक्त का संज्ञान नहीं लिया जाता है तो स्वयं अध्यक्ष और महामंत्री कर्मिक अनशन एवं आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे साथ ही सभी स्तर के चुनाव तथा बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार शासन व विभाग की होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *