उत्तराखंड

गेस्ट टीचर अध्यक्ष पद से अभिषेक भट्ट का इस्तीफा,शिक्षा मंत्री पर अधिक भरोषा और कैबिनेट बैठक में मिली निराशा को बताया वजह


देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद से अभिषेक भट्ट ने इस्तीफा दे दिया है,इस्तीफा देने को लेकर कहना है कि मैंने माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना उचित समझा है।  जिसका एक मात्र कारण यह है की पिछले ढाई साल से अध्यक्ष पद को बखूबी निभाता आ रहा था, लगातार अतिथि शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं को शिक्षा मंत्री जी को अवगत कराते हुए आ रहा था. जिसमें जून की वेतन विसंगति, लगातार लोग 9 साल से शिक्षण कार्य करते रहते आ रहे लेकिन 11 -11 बार विद्यालय से प्रभावित होते रहते. व्यायाम के अतिथि शिक्षक जो 2 साल से प्रभावित होकर घर बैठ चुके, उसके बावजूद नई अतिथि शिक्षकों की भर्ती, ये प्रमुख बिंदु थे, लगातार आश्वासन मिलते रहने से आज की कैबिनेट बैठक में निराशा हाथ लगना, क्योंकि पूर्व में आंदोलन के दौरान शिक्षा मंत्री ने कमिटमेंट किया की एक हफ्ते में पद लॉक और दूसरी कैबिनेट में वेतन वृद्धि और 100 दिन के अंदर प्रभावित व्यायाम वाले साथियों का समायोजन, मेरे द्वारा मंत्री पर अधिक विश्वास का नतीजा ये रहा की तमाम अतिथि शिक्षकों की पीड़ा को मैं अंतिम उद्देश्य तक नहीं ला पाया जिसे मैं सहर्ष स्वीकार करता हूं और एक नैतिक जिम्मेदारी के चलते इस पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *