मैरै गांव की बाट” का देहरादून में शुभारंभ, फिल्म देखने उमड़ा रहा है सैलाब
देहरादून। उत्तराखंड की पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का आज देहरादून के सेंट्रियो मॉल में शुभारंभ हुआ। चकराता विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री नारायणसिंह राणा ने संयुक्त रूप से फिल्म का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों का जनसैलाब उमड़ा, जिन्होंने फिल्म को लेकर उत्साह और गर्व प्रकट किया।
फिल्म में जौनसार-बावर की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं और रीति-रिवाजों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया है, यह फिल्म पहले ही क्षेत्रीय और राज्य स्तर पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। देहरादून में प्रीमियर के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है। यह जौनसार-बावर की पहली फीचर फिल्म है, जो क्षेत्र की विशिष्ट पहचान, खानपान, लोक कला, और संयुक्त परिवार की महत्ता पर आधारित है। फिल्म में रिवर्स पलायन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है।
फिल्म का निर्माण आयुष गोयल ने किया है और निर्देशन का कार्यभार सुप्रसिद्ध फिल्मकार अनुज जोशी ने संभाला है। मुख्य भूमिकाओं में अभिनव चौहान और प्रियंका ने प्रभावशाली अभिनय किया है।
चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने उद्घाटन समारोह में फिल्म को क्षेत्रीय संस्कृति के प्रचार और संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म न केवल जौनसार-बावर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का काम करेगी, बल्कि इसे देश-विदेश तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।”
दर्शकों ने फिल्म की कहानी, क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता और कलाकारों के अभिनय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह फिल्म 6 दिसंबर को विकासनगर के पिक्चर हॉल में प्रदर्शित की जाएगी। “मैरै गांव की बाट” न केवल जौनसार-बावर बल्कि पूरे उत्तराखंड की पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करती है। यह प्रयास क्षेत्रीय सिनेमा के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।
इस अवसर पर चकराता के विधायक प्रीतम सिंह, पदमश्री प्रीतम भारतवाण, पदमश्री कल्याण सिंह रावत, पदमश्री आरके जैन, गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, मूरतराम शर्मा, बॉबी पवार, प्रताप रावत, प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदराम राजगुरु, अपर सचिव अतर सिंह, संयुक्त सचिव जियालाल, राजाराम शर्मा, खजान दत्त शर्मा, डा नंदलाल भारती, इंदर सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टल, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।