उत्तराखंड

PM सूर्यघर योजना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम,40 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने का लक्ष्य


देहरादून। राष्ट्रीय विद्युत प्रषिक्षण प्रतिश्ठान (एन0पी0टी0आई0), भारत सरकार द्वारा यूपीसीएल मुख्यालय में “पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना” के अन्तर्गत ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम विशय पर दो दिवसीय (26 एवं 27 नवम्बर, 2024) प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना” के तहत ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम के बारे में यूपीसीएल कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देष्य से आयोजित किया गया जिसका आयोजन नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में एन0पी0टी0आई0 के सहयोग से किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में यूपीसीएल के लगभग 40 फील्ड स्टाफ और इंजीनियरों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जो इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कार्यक्रम की षुरूआत एनपीटीआई के प्रतिनिधियों में  एस0एन0 पाण्डे (उप निदेषक) और श्री विजय रतन का स्वागत और षिश्टाचार विनिमय से हुई। तत्पष्चात अधिषासी निदेषक (मा0सं0) डॉ0 आर0जे0 मलिक द्वारा उदघाटन भाशण में सभी को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता (जानपद)/नोडल अधिकारी (सोलर सेल) श्री आषीश अरोड़ा की उपस्थिति में कार्यक्रम को प्रभावी बनाया गया तथा उन्होंनें “पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना” हेतु यूपीसीएल की एसओपी पर जोर देते हुये प्रषिक्षण को प्रेरित किया गया तथा अवगत कराया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्षन एवं कुषल नेतृत्व में यूपीसीएल द्वारा वर्तमान मंे ”पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना” के अन्तर्गत प्रदेष भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर लगभग 32 मेगावाट क्षमता के कुल 8962 सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। उपभोक्तागण योजना से जुडकर अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं जिसमें वर्तमान तक सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्तागण लगभग 73 करोड़ रू0 की भी सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं। विभिन्न संगठनों/विभागों के सौर ऊर्जा विषेशज्ञों ने प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान परियोजना की बुनियादी समझ, कार्यान्वयन और कमिषनिंग पर दृश्टिकोण पर साझा किया गया तथा कार्यक्रम के समापन से पूर्व एनपीटीआई के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त जानकारी को फील्ड में अपने सहायोगी सहकर्मियों के साथ साझा करने हेतु भी प्रेरित किया गया।

यूपीसीएल द्वारा प्रदेष भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये 40 हजार से अधिक सोलर रूफ टॉप संयंत्रों के स्थापना का लक्ष्य रखा है। अतः प्रदेष के सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि योजना में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर लाभ उठायें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *