उत्तराखंड

ऊर्जा विभाग के बेहतर पहल,Energy Accounting की बेहतरी हेतु ट्रांसफार्मर और फीडर्स पर भी लग रहे हैं स्मार्ट मीटर्स


देहरादून। ऊर्जा वितरण के विकसित होते परिदृश्य में, स्मार्ट मीटर वितरण ट्रांसफार्मर और फीडर्स पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में उपभोक्ताओं के घरों के साथ-साथ वितरण परिवर्तकों एवं फीडरों पर स्मार्ट मीटरों की स्थापना की जा रही है जिससे ऊर्जा वितरण प्रणाली में दक्षता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता में सुधार हो रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से न केवल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवायें मिलती हैं. बल्कि यूपीसीएल को भी अपने संसाधनों का बेहतर प्रबन्धन करने का अवसर मिलता है। यूपीसीएल द्वारा आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर में लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर मीटर लगाने के साथ-साथ Energy Accounting को बेहतर बनाने हेतु कुल 59,212 वितरण परिवर्तकों तथा कुल 2602 फीडरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। यूपीसीएल द्वारा स्मार्ट मीटर की स्थापना का कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है जिसके तहत वर्तमान तक प्रदेश भर में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कुल 760 वितरण परिवर्तकों तथा कुल 1210 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं जिनसे निम्नानुसार लाभ होंगे-

 

1. वास्तविक समय की ऊर्जा मापः स्मार्ट मीटर ऊर्जा खपत पर सटीक, वास्तविक समय का डेटा प्रदान करते हैं, जिससे वितरण परिवर्तकों एवं फीडरों पर खपत को ट्रैक कर सकते हैं और सूचित निर्णय ले सकते हैं।

2. दूरस्थ निगरानी और डेटा संचारः स्मार्ट मीटर का डेटा संचारित करने में सक्षम होने से ऊर्जा संसाधनों की प्रभावी

दूरस्थ निगरानी और प्रबन्धन सम्भव होता है। 3. लोड प्रबन्धनः स्मार्ट मीटर नेटवर्क में लोड वितरण को अनुकूलित करने में मदद करते हैं जिससे ट्रांसफार्मर और

फीडर्स पर दबाव कम होता है और Losses एवं DT Failure Rate को कम करने में कारगर सिद्ध होता है।

4. दोष पहचान और प्रतिक्रियाः उन्नत निगरानी क्षमताओं के साथ स्मार्ट मीटर प्रणाली में दोषों या असामान्यताओं की पहचान जल्दी कर सकते हैं, जिससे त्वरित प्रतिक्रिया और रखरखाव सम्भव होता है और Outages को रोकने में मदद मिलती है।

5. स्मार्ट ग्रिड के साथ एकीकरणः स्मार्ट ग्रिड के अभिन्न भाग के रूप में, स्मार्ट मीटर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को शामिल करने की क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे एक अधिक सतत् और मजबूत ऊर्जा आधारभूत संरचना को बढ़ावा मिलता है।

स्मार्ट मीटर की स्थापना से ऊर्जा वितरण नेटवर्क अधिक दक्षता, विश्वसनीयता और स्थिरता हासिल कर सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर्स की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ना न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान है, बल्कि एक टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की ओर कदम है। जैसे-जैसे हम एक स्मार्ट ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ते हैं, ये नवाचार हमारे बिजली उपभोग और प्रबन्धन के तरीकों को फिर से परिभाषित करने के लिये सहायक सिद्ध होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *