अल्मोड़ा सड़क हादसे में PWD विभाग के लापरवाही उजागर, क्रॉस बैरियर स्वीकृत होने के बाद भी नहीं लगे
देहरादून। अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए सड़क हादसे में जहां 36 लोगों की जान चली गई,वहीं सवाल पीडब्ल्यूडी विभाग पर भी उठ रहे हैं,कि आखिरकार जब शासन के द्वारा अल्मोड़ा मार्चुला सड़क पर रोड सेफ्टी के तहत सड़क के किनारे क्रॉस बैरियर लगाने की संस्तुति दे दी गई थी, तो फिर क्यों विभाग ने इसको लेकर मॉनिटरिंग नहीं की,शासन की अनुमति के बाद भी क्रॉस बैरियर सड़क के किनारे नहीं लगे,ये भी अपने आप मे सवाल खड़े करता है। pwd सचिव पंकज पांडे का कहना है कि 2023 में शासन के द्वारा इस सड़क पर क्रॉस बैरियर लगाने की संस्कृति दे दी गई थी,लेकिन किन कारणों से क्रॉस बैरियर नही लगाए गए इसको लेकर अपर सचिव PWD धीरज गर्ब्याल को जांच सौंपी गयी है। 3 दिन के भीतर रिपोर्ट शासन को प्राप्त हो जाएगी।