उत्तराखंड

शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक संघ के नेता,कई मांगों का पूरे होने पर जताया आभार,कई अन्य मांगे सीएम से मुलाकात के बाद होंगी पूरी


देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड राम सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से समग्र शिक्षा सभागार में शिष्टाचार भेंट की गयी,जिसमें शिक्षा मंत्री शिक्षा एवम् शासन तथा विभागीय अधिकारियों का वर्तमान में संगठन के कार्यों के प्रति जो सकारात्मकता रही उस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।  शिक्षा मंत्री ने जल्दी ही मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के साथ आश्वस्त किया कि जल्दी अटल पदास्थापना के साथ यात्रा अवकाश एवम् स्थानांतरण /पदोन्नत में काउन्सलिंग की व्यवस्था लागू करने हेतु आश्वस्त किया तथा पदोन्नति के लिए मुख्यमंत्री की बैठक के पश्चात कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा । भेंट वार्ता में डॉ मोहन सिंह बिष्ट मंडलीय मंत्री गढ़वाल हेमंत पैन्युली जनपद अध्यक्ष चमोली प्रदीप भंडारी प्रांतीय कार्यकारिणी शैक्षिक उन्नयन उपाध्यक्ष हरीश सेमवाल प्रांतीय साहित्यिक सचिव भगत कंडवाल ब्लॉक अध्यक्ष थराली भूपाल नेगी ब्लॉक मंत्री नरेंद्र नगर संजय ममगाँई अतुल रतूड़ी मंडल प्रवक्ता आर पी सती मंडलीय प्रवक्ता जगमोहन नेगी देवेंद्र नेगी डॉ मदन उनियाल आदि लोग उपस्थित थे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *