उत्तराखंड

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात,कई मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन


देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल ले.जन. गुरमीत सिंह से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें राज्य में घटित विभिन्न घटनाओं के सम्बन्ध में निम्न ज्ञापन सौंपे। 

 

1. भाजपा सरकार के विगत ढाई वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार, बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं को राज्यपाल के संज्ञान में लाते हुए कार्रवाई की मांग की।

 

2. उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री  गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के मामले में विशेष न्यायाधीश (सतर्कता) मनीष मिश्रा की अदालत द्वारा मुकदमा चलाये जाने अनुमति के निर्देश पर कार्रवाई की मांग की।

 

3. रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर की जा रही हथियारों की तस्करी की जांच एनआईए से कराये जाने की मांग की।

 

4. जनपद हरिद्वार के सोहलपुर निवासी तसलीम नामक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने एवं पानी में डुबोकर मारने की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

 ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड, डॉ0 हरक सिंह रावत, नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, विधायक  ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक जोत सिह गुनसोला, लोकसभा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी, सूर्यकान्त धस्माना, युवा अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी एवं सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *